Rahat Fateh Ali Khan "Main Jahaan Rahoon Mehfil [मै जहां रहूँ]" paroles

Traduction vers:en

Main Jahaan Rahoon Mehfil [मै जहां रहूँ]

मै जहां रहूँमै कहीं भी हूँतेरी याद साथ है

जाने किसकी तलाश उनकी आँखों में थीआरज़ू के मुसाफ़िर भटकते रहेजितना भी वह चलतेउतने ही बिछ गए राह में फ़ासलेख्वाब मंज़िल थी और मंज़िलें ख्वाब थीरास्तों से निकलते रहे रास्तेजाने किस वास्ते आरज़ू के मुसाफ़िर भटकते रहे

मै जहां रहूँमै कहीं भी हूँतेरी याद साथ हैमै किसी से कहूँया नहीं कहूँये जो दिलकी बात है

कहने को साथ अपनेएक दुनिया चलती हैपर छुपके इस दिल मेंतनहाई पलती हैतेरी याद साथ है

मै जहां रहूँमै कहीं भी हूँतेरी याद साथ है

कोई पुरानी याद मेरा रास्ता रोके मुझसे कहती हैइतनी जलती धूप में यूँ कब तक घूमोगेआओ चलकर बीतें दिनों की छाँव में बैठेंउस लमहे की बात करें जिसमे कोई फूल खिला थाउस लमहे की बात करें जिसमे किसी आवाज़ की चाँदनी खनक उठी थीउस लमहे की बात करें जिसमे किसी नज़रों के मोती बरसे थेकोई पुरानी याद मेरा रास्ता रोके मुझे कहती हैइतनी जलती धूप में यूँ कब तक घूमोगे

कहीं तो दिल में यादों कीएक सूली गढ़ जाती हैकहीं हर एक तसवीर बहुत ही धुंधली पढ़ जाती हैकोई नई दुनिया के नए रंगों में खुश रहता हैकोई तो सब कुछ पाके भी जे मन ही मन कहता है

कहने को साथ अपनेएक दुनिया चलती हैपर छुपके इस दिल मेंतनहाई पलती हैबस याद साथ हैतेरी याद साथ है

सच तो यह है, कसूर अपना हैचाँद को छूने की तमन्ना कीआसमां को ज़मीन पर मांगाफूल, चाहा कि पत्थरों पर खिलेंकाँटों में की तलाश ख़ुशबू कीआरज़ू की, कि आग ठंडक देबर्फ़ में ढूंढते रहे गर्मीख्वाब को देखा, चाहा सच हो जाएइसकी सज़ा तो हमे मिलनी ही थीसच तो यह है, कसूर अपना है

कहीं तो बीते कल की जड़ेंदिल में ही उतर जाती हैंकहीं जो धागे टूटे मालाएँ बिखर जाती हैंकोई दिल में जगह नई बातों के लिए रखता हैकोई अपनी पलकों पर यादों के दिये रखता है

कहने को साथ अपनेएक दुनिया चलती हैपर छुपके इस दिल मेंतनहाई पलती हैबस याद साथ हैतेरी याद साथ है

Ici on peut trouver les paroles de la chanson Main Jahaan Rahoon Mehfil [मै जहां रहूँ] de Rahat Fateh Ali Khan. Ou les paroles du poème Main Jahaan Rahoon Mehfil [मै जहां रहूँ]. Rahat Fateh Ali Khan Main Jahaan Rahoon Mehfil [मै जहां रहूँ] texte. Peut également être connu par son titre Main Jahaan Rahoon Mehfil मै जहां रहूँ (Rahat Fateh Ali Khan) texte.