Moana (OST) "Main hun Moana | मैं हूँ मोआना [I Am Moana (Song of the Ancestors)]" testo

Main hun Moana | मैं हूँ मोआना [I Am Moana (Song of the Ancestors)]

Talaहै वो जो सबसे अनोख़ीघर छोड़ चली अकेलेजिसपे नाज़ करते थे सभीसभी छूटे हैं पीछे

हर मुश्किल से लड़ती है तूऔर दूरी यह तय की हैजो ऐसे लड़ के जिए वो,तू ही है

तेरे ही अपने कहेंगे“तुझको बदल के रहेंगे”पर जो यह सपने हैं तेरेवो तो यूँ चुप, ना रहेंगे

जब दिल तेरा तुझसे बोले“मोआना, तू सही है”मोआना सुन!दिल कहे तू ही है

Moana:कौन हूँ मैं?मुझे तो प्यार है अपने घर सेमुझे प्यार से लहरें भी.....बुलाएँ

हम तो बहादुर काम नहीं थेजो करें पार लहरलहर बुलाएमै हूँ लेके आई यहाँ तक

मै हूँ लेके आई यहाँ तकमुझे जाना आगेमेरी राहें अभी हैं बाक़ीजो बुलाएँ!

मुझको पुकारता है मेरा दिलदिल जो कहे,लहरें जैसे आज,फिर साथ यह कहें

मेरे दिल में जगह आपकीतो रहेगीमैंने जान लियापहचान लिया

मैं हूँ मोआना!

Qui è possibile trovare il testo della canzone Main hun Moana | मैं हूँ मोआना [I Am Moana (Song of the Ancestors)] di Moana (OST). O il testo della poesie Main hun Moana | मैं हूँ मोआना [I Am Moana (Song of the Ancestors)]. Moana (OST) Main hun Moana | मैं हूँ मोआना [I Am Moana (Song of the Ancestors)] testo. Può anche essere conosciuto per titolo Main hun Moana मैं हूँ मोआना I Am Moana Song of the Ancestors (Moana OST) testo.