Suraj Hua Maddham (सूरज हुआ मद्धम)
सूरज हुआ मद्धम चाँद जलने लगाआसमां ये हाय क्यूँ पिघलने लगामैं ठहरा रहा ज़मीं चलने लगीधड़का ये दिल साँस थमने लगीओ क्या ये मेरा पहला पहला प्यार हैसजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
हो आसूरज हुआ मद्धम चांद जलने लगाआसमां ये हाय क्यूँ पिघलने लगामैं ठहरी रही ज़मीं चलने लगीधड़का ये दिल साँस थमने लगीहाँ क्या ये मेरा पहला पहला प्यार हैसजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
है खूबसूरत ये पल सब कुछ रहा है बदलसपने हकीकत में जो ढल रहे हैंक्या सदियों से पुराना है रिश्ता ये हमाराके जिस तरह तुम से हम मिल रहे हैंयूँ ही रहे हरदम प्यार का मौसमयूँ ही मिलो हम से तुम जनम जनमहूँ हूँ मैं ठहरा रहा ज़मीं चलने लगीधड़का ये दिल साँस थमने लगीहा क्या ये मेरा पहला पहला प्यार हैसजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
तेरे ही रंग से यूँ मैं तो रंगी हूँ सनमपा के तुझे खुद से ही खो रही हूँ सनमओ माहिया वेतेरे इश्क़ में हाँ डूब के पार मैं हो रही हूँ सनमसागर हुआ प्यासा रात जगने लगीशोलों के दिल में भी आग जलने लगी
मैं ठहरी रही ज़मीं चलने लगीधड़का ये दिल साँस थमने लगीहाँ क्या ये मेरा पहला पहला प्यार हैसजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सूरज हुआ मद्धम चाँद जलने लगाआसमां ये हाय क्यूँ पिघलने लगासजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है