Arijit Singh "Cutiepie" paroles

Cutiepie

[तेरे वर्गी ना पिंड विच दूजीपंजाबी कोई चिक माहियाक्यूँ तू खिड़की ते बैठी शर्माएबरांडे उत्ते दिख माहिया] x २

[बन्नो टशन तेरा अति फैंटास्टिकसोशल मीडिया पे हुकम चलायेफ़ोन पे बातें करे अपने लेफ्ट हैण्ड सेराईट हैण्ड पे मेहँदी लगाए] x २

बॉयफ्रेंड की तुझे कोई फिकर नहींपहले डेट पे कहे, ओके बायदेवदास की तरह अफ़सोस वो करेते तू हंस के इनोसेंट सी शकल बनायेक्यूटीपाय क्यूटीपाय..

लाल परांदा बाँध के जब तू लाक मतकंदी ऐक्रिटिकल कंडीशन में सबका दिल कर जांदी ऐसीने में अरमां हज़ारों तू जिंदा करकेकंधे का टैटू दिखला के किल कर जांदी ऐ

तेरे वर्गी ना पिंड विच दूजीपंजाबी कोई चिक माहियाक्यूँ तू खिड़की ते बैठी शर्माएबरांडे उत्ते दिख माहिया

सेंट लगा के तेरा पार्टियों में जानाआशिक़ फ़साने का तरीका है पुरानासेंट लगा के तेरा पार्टियों में जानाआशिक़ फ़साने का तरीका है पुराना

तन-बदन के तू सुर सारे छेड़ देमुंह से लगाए बिना बांसुरी बजायेनींद चुराना नौजवानों की तो ठीक हैबुड्ढों का काहे ब्लड प्रेशर बढ़ाये

बॉयफ्रेंड की तुझे कोई फिकर नहींपहले डेट पे कहे, ओके बायदेवदास की तरह अफ़सोस वो करेते तू हंस के इनोसेंट सी शकल बनाये

क्यूटीपाई क्यूटीपाई..आये हाय क्यूटी क्यूटीपाई..क्यूटीपाय क्यूटीपाय..आये हाय क्यूटी क्यूटीपाई..

Ici on peut trouver les paroles de la chanson Cutiepie de Arijit Singh. Ou les paroles du poème Cutiepie. Arijit Singh Cutiepie texte.